Chennai Super Kings had a perfect response to a fan on Twitter, who claimed the Indian Premier League (IPL) franchise might release their captain, MS Dhoni, ahead of the player auction. "As per Close Sources, @ChennaiIPL #CSK planning to drop MSD tomorrow! Might be very well his way of saying "Goodbye Chennai"," read the tweet from the fan. "Time to say "Goodbye Close Sources," CSK responded.
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर कर दिया. जबकि बाकियों को रिटेन किया. रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में सैम बिलिंग्स, डेविड विली, चैतन्य बिश्नोई, मोहित शर्मा और ध्रुव शोरे का नाम है. अब ये खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे. जहाँ, टीमें बोली लगाएंगी. खैर, रिटेन और रिलीज के उठापटक के दौरान एक क्रिकेट फैन ने एमएस धोनी को ट्रोल करने की कोशिश की. मगर, बुरी तरह से खुद ही ट्रोल हो गये. उस फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्वीट करते हुए लिखा, "हद खास सूत्रों से पता चला है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी को रिलीज कर रही है.' सीएसके ने भी फैन को करारा जवाब देते हुए कहा,' वक्त आ गया है कि आप अपने बेहद खास सूत्रों को अलविदा कह दें."
#CSK #MSDhoni #IPL2020